दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर b.a. कटऑफ

 बीएससी और बीकॉम का कटऑफ जारी होने के बाद अब b.a की कटऑफ यूनिवर्सिटी के तरफ से पहली सूची जारी कर दिया गया है। तो आप सभी लोग काउंसलिंग लेटर डाउनलोड कर लीजिए और कट आप के हिसाब से जिनका नंबर कटऑफ में आ रहा है वह 16 और 17 को तय समय पर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में अपने सभी दस्तावेजों के सहित पहुंच जाएं। वहां पर जाने के बाद आप से सब्जेक्ट चुनने के लिए कहा जाएगा तो अच्छा यही रहेगा कि आप लोग पहले से ही तय कर ले नहीं तो वहां पर जाकर बहुत से लड़के कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन-कौन सा सब्जेक्ट लिया जाए तो जल्दी जल्दी में गड़बड़ हो जाता है इसलिए आप लोग पहले से ही तय कर लें कि हमें कौन-कौन सा सब्जेक्ट लेना है, आप जिन से भी राय लेना चाहते हैं पहले ही लेकर के और सुनिश्चित कर लें ताकि वहां पर जाने के बाद आपको दिक्कत ना हो। पहली सूची में 154 से 104 अंक वालों को बुलाया गया है तो जिनका इससे कम नंबर है वह घबराए नहीं क्योंकि इसके बाद भी कट आप की सूची आयेंगी।

154 से 112 अंक वालों का 16 सितंबर को सुबह 10:00 से 01:00 बजे तक दीक्षा भवन में काउंसलिंग होगा

111 से 104 अंक तक वाले विद्यार्थियों का दोपहर 01:00 से 4:00 बजे तक दीक्षा भवन में काउंसलिंग होगा।


17 सितंबर को जो भी छात्र 16 को काउंसलिंग नहीं करा पाए हैं उनका सुबह 10:00 से 1:00 बजे तक 154 से 112 के बीच अंक वालों का काउंसलिंग होगा तथा 01:00 से 4:00 बजे तक 111 से 104 अंक वालों का काउंसलिंग होगा।



Comments

Post a Comment